Sunday, August 16, 2015

केला, ककड़ी और टमाटर ईसाई है?

मिश्र के एक मौलाना और उसके संगठन की माने तो केला, ककड़ी और टमाटर ईसाई है क्योंकि इनपे क्रॉस बना होता है। अतः इनपे फतवा जारी कर खाने पर रको लगा दिया।
जवाब:- स्पष्ट होता है कि क्रॉस को देखने के लिए बन्दा बहुत दिमाग और लॉजिक लगाया होगा। जबकि अल्लाह या उसके किसी भी कृति पर सवाल उठाना या लॉजिक लगाना इस्लाम विरोधी है।
यदि ऐसा है तो उस मौलवी को सबसे पहले अपने शरीर पर फतवा लगाना चाहिए क्योंकि यहाँ लॉजिक भी नहीं लगाना पड़ेगा। उस पर तो आसानी से क्रॉस चिन्ह मिल जायेगा। इस प्रकार वह इस्ल...ाम विरोधी होने से भी बच जायेगा। यदि मानव के संरचना को देखे तो आँख और नाक की स्थिति क्रॉस का प्रतीक बनाती है। तो सर्वप्रथम उस मौलवी को अपनी आँख फोड़ और नाक तोड़ लेनी चाहिए। फिर सर और धड़ को जोड़ने वाली हड्डियों को देखे तो यह भी क्रॉस की संरचना पर जुडी है। तो उसे अपनी रीढ़ की हड्डी निकलवा लेनी चाहिए। फिर दोनों पैरों की बनावट देखे तो क्रिसमस ट्री के आकार सी आकृति का निर्माण करते हैं। तो उसे अपनी टाँग फड़वा लेनी चाहिए।
सवाल:- आख़िरकार इन मासूम, बेगुनाह और बेजुबान ककड़ी, केला और टमाटर जैसे फल और सब्जियों पर अत्याचार क्यों?😂😂😂😂😂😆
............अनिल कुमार 'अलीन'...........

No comments:

Post a Comment